Home फीचर्ड New JDU President: नीतीश कुमार संभालेंगे पार्टी की जिम्मेदारी, बने जेडीयू के...

New JDU President: नीतीश कुमार संभालेंगे पार्टी की जिम्मेदारी, बने जेडीयू के नए अध्यक्ष

New JDU President: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष पद को लेकर एक हफ्ते से चल रही सभी अटकलें शुक्रवार को खत्म हो गईं। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने अध्यक्ष पद छोड़ दिया और नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान संभाल ली।

ललन सिंह ने दिया इस्तीफा

शुक्रवार की सुबह बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह एक ही गाड़ी से साथ पहुंचे। इसके बाद बैठक में ललन सिंह ने नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा दे दिया। ललन सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि चुनाव में मेरी सक्रियता को देखते हुए मैं अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं और अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित करता हूं। ललन सिंह के जेडीयू पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पार्टी अध्यक्ष बनना तय है।

हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन अब इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है। ललन सिंह ने अपना इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव दिया है।

यह भी पढ़ें-Luv-Kush Yatra: 2 जनवरी को पटना से निकलेगी लव-कुश यात्रा, कई जिलों से होकर पहुंचेगी अयोध्या

पार्टी के सारे फैसले लेंगे नीतीश कुमार

इस बैठक में नीतीश कुमार को लेकर बड़ा प्रस्ताव लाया गया है। उसमें लोकसभा चुनाव और संगठन के सभी फैसलों के लिए नीतीश कुमार अधिकृत होंगे। एक अन्य प्रस्ताव में पार्टी से जुड़ी सभी शक्तियां नीतीश कुमार को देने का प्रस्ताव है और गठबंधन पर फैसला लेने के लिए नीतीश अधिकृत होंगे। इसके अलावा सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन के लिए भी नीतीश कुमार अधिकृत होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version