प्रदेश Featured दिल्ली

मेट्रो निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों को मनोरंजक अभियान के जरिए मिलेगी वैक्सीन की जानकारी

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो ने निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों के लिए एक अनोखी पहल की शुरूआत की है। इस अभियान के जरिए राजधानी क्षेत्र में डीएमआरसी के निर्माण स्थलों पर मजदूरों को कोरोना से बचाव में लगाई जा रही वैक्सीन के लाभों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। पिछले बुधवार से शुरू हुए इस जागरुकता अभियान में निर्माण स्थलों पर मजदूरों की सीमित संख्या के साथ नुक्कड़ नाटकों की एक श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।

डीएमआरसी के मुताबिक, हफ्ते भर चलने वाली इस पहल के तहत लगभग 3000 मजदूरों से सीधा संपर्क संभव हो सकेगा। नुक्कड़ नाटकों के मंचन के लिए कॉमर्शियल फिल्मों, टीवी शो तथा वेब सीरीज में काम करने वाले प्रोफेशनल आर्टिस्टों को शामिल किया गया है। दरअसल, अधिक्तर मजदूर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड आदि राज्यों से आते हैं । इसे देखते हुए इन शो की रूपरेखा और लेखन कार्य इन राज्यों के ग्राणीण भागों में बोली जाने वाली विभिन्न बोलियों में किया गया है, ताकि मजदूर इन्हें बेहतर ढंग से समझ सकें।

इन नाटकों में इन अंचलों के प्रचलित लोक गीतों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे कलाकार मजदूरों से समन्वय भी कर सकें। वैक्सीनेशन के लाभों के बारे में मजदूरों के बीच जानकारी वाले परचे भी बांटे जा रहे हैं। इसके अलावा अभियान के अंतर्गत एक लघु फिल्म भी बनाई जाएगी तथा उसे डीएमआरसी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर भी किया जाएगा। इस लघु फिल्म को मजदूरों को मोबाइलों पर भी शेयर किया जाएगा ताकि यह बड़ी संख्या में ऑडियंस तक पहुंच सके।

डीएमआरसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मौजूदा वक्त में दिल्ली-एनसीआर में डीएमआरसी के निर्माण स्थलों पर लगभग 3200 मजदूर काम कर रहे हैं। इस संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है क्योंकि लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।

डीएमआरसी के ठेकेदार मजदूरों के संपर्क में हैं ताकि उनमें आत्मविश्वास पैदा हो सके जिससे वे सुरक्षित कार्य वातावरण में अपने काम पर लौट सकें। लॉकडाउन के दौरान जो मजदूर वापस आ गए थे उन्हें आवश्यकतानुसार आवास, भोजन और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई गई थीं। डीएमआरसी के कुछ निर्माण स्थलों पर टीकाकरण अभियानों का आयोजन किया जा चुका है। डीएमआरसी के अधिकारी स्थानीय प्रशासन और प्राइवेट हैल्थकेयर प्रोवाइडर्स के संपर्क में हैं ताकि निर्माण स्थलों पर अधिक टीकाकरण अभियानों का आयोजन किया जा सके।

यह भी पढ़ेंः-मायावती ने पेट्रोल-डीजल की कीमत पर जतायी चिंता, बोलीं-महंगाई कम करने पर ध्यान दे सरकार

निर्माण स्थलों पर सुनिश्चित किया जाता है कि कोविड संबंधी सभी नियमों जैसे सेनिटाइजेशन, प्रवेश के समय तापमान की जांच और सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन किया जाता हो।