Friday, January 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशKhunti: तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर खूंटी में कार्यकर्ताओं ने...

Khunti: तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर खूंटी में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

bjp-khunti

खूंटी (Khunti): लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हिंदी पट्टी के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बीजेपी की बंपर जीत का जश्न रविवार की शाम खूंटी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मतगणना के दौरान जैसे ही रुझानों में तीनों राज्यों में बीजेपी जीत की ओर बढ़ती दिखी, शहर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जाहिर करनी शुरू कर दी।

दोपहर में जब भाजपा की जीत निश्चित लग रही थी तो शाम चार बजे शहर के प्रमुख नेताजी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया और लोगों के बीच लड्डू बांटकर खुशियां बांटी। काफी देर तक नेताजी चौक पर जश्न मनाने के बाद वहां से विजय जुलूस निकाला गया, जो शहर के नेताजी चौक की परिक्रमा करते हुए वापस नेताजी चौक पहुंचा। विजय जुलूस में शामिल कार्यकर्ता मोदी-मोदी, मोदी है तो मुमकिन है आदि नारे लगा रहे थे।

ये भी पढ़ें..Maharashtra: पीएम मोदी की गारंटी को जनता ने किया स्वीकारः देवेन्द्र फडणवीस

मौके पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि पार्टी की इस जीत से यह साफ हो गया है कि देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर अटूट विश्वास है। उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ताओं को दिया। इस अवसर पर सांसद के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, विभागीय प्रतिनिधि ज्योतिष भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें