Home जम्मू कश्मीर मजदूर दस्तकार यूनियन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

मजदूर दस्तकार यूनियन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

उधमपुर: मजदूर दस्तकार यूनियन के सदस्यों ने लंबित मांगों को लेकर प्रधान दर्शन कुमार के नेतृत्व में सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया गया एवं नारेबाजी की गई।

इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए दर्शन कुमार ने कहा कि सरकार ने गरीबों व मजदूरों के कल्याण के लिए जो योजनाएं चलाई थीं उनका लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच रहा। उन्होंने कहा कि वजीफा आधे ही लोगों तक गत वर्ष पहुंचाया गया जबकि अन्य लोग विभागों के चक्कर ही काट रहे हैं, उन्हें संतोषजनक उतर नहीं मिलता है।

उन्होंने कहा कि बेटी की शादी के लिए जो राशि दी जाती थी वह भी 2016 से बंद कर दी गई है। वहीं इसको लेकर उनका प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान से गत माह मिला था तथा अपनी समस्याओं को उनको अवगत करवाया था। वहीं उन्होंने कहा था कि यह योजना पुनः प्रारंभ कर दी गई है जब विभाग के पास गए, तो उन्होंने इस बारे में कहा कि कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ।

उन्होंने उपराज्यपाल से मांग की कि सभी रुकी हुई कल्याणकारी योजनाओं को पुनः प्रारंभ किया जाए ताकि मजदूरों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी समस्याओं को हल नहीं किया गया तो उन्हें मजबूर होकर उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग बंद करना पड़ेगा तथा इसकी पूरी जिम्मेवारी यूटी प्रशासन की होगी।

Exit mobile version