लखनऊः शहर की प्रमुख सड़कों को दुरूस्त करने के लिए संबंधित कर्मियों को अब रात-दिन काम करना होगा। कुछ मामलों में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने काम पूरा करने के लिए डेडलाइन भी दिया है। यदि 30 जून तक प्रमुख मार्गों का काम पूरा नहीं हुआ, तो बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए खुद जिलाधिकारी मौके पर पहुंच कर काम की गति देख रहे हैं।
निर्माणाधीन आईआईएम रोड फ्लाईओवर, खुर्रम नगर फ्लाईओवर व गोमती नगर रेलवे स्टेशन के चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने समय पर काम न पूरा होने का कारण पूछा, तो मौके पर कर्मचारियों ने जवाब देने में असमर्थता जताई। जिस समय वह निरीक्षण कर रहे थे, उनके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल के अलावा तमाम और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से निर्माणाधीन परियोजनाओं में गुणवत्ता का विशेष ध्यान बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को दिन-रात युद्ध स्तर पर कार्य कर पूरा करें। जिलाधिकारी लखनऊ ने तीन निर्माणाधीन परियोजनाओं (बिठौली आईआईएम रोड फ्लाईओवर, खुर्रम नगर मुंशी पुलिया फ्लाईओवर व गोमती नगर रेलवे स्टेशन) के कार्यांे को पूरा करने के लिए विशेष जोर दिया।
यह भी पढ़ें-सरकारी स्कूलों में अनियमितता की कर सकेंगे शिकायत, हेल्पलाइन जारी
आउटर रिंग रोड के सीतापुर रोड से हरदोई रोड होते हुए आगरा एक्सप्रेसवे तक और रायबरेली रोड से सुलतानपुर के मध्य के भाग (बिठौली आईआईएम रोड निर्माणाधीन फ्लाईओवर) की दूरी तय करने में अभी काफी कमी देखने को मिलीं। तमाम स्थानों पर अभी निर्माण कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कह दिया कि परियोजना को 30 जून तक पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। फ्लाईओवर के संबंध में संबंधित कार्यदाई संस्था को सावधानियां और नियमों के तहत ही काम करने के लिए कहा गया है। खुर्रमनगर मुंशी पुलिया फ्लाईओवर का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। 2,611 मीटर लंबे फोरलेन के इस फ्लाईओवर को पूर्ण करने की निर्धारित तिथि मार्च 2024 बताई गई। डीएम ने इसे समय से पूरा करने के लिए मैनपावर बढ़ाने बढ़ाने के लिए कहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यह काम दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)