Sunday, March 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलWomen's World Cup 2022: न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रनों से हराया,...

Women’s World Cup 2022: न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रनों से हराया, हरमनप्रीत की पारी गई बेकार

हैमिल्टनः भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्व कप के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में भारतीय टीम 46.4 ओवरों में 198 रनों पर सिमट गई। 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और केवल 50 रनों के स्कोर पर स्मृति मंधाना (06), दीप्ती शर्मा (06) और याशिका भाटिया (28) पवेलियन लौट गईं।

ये भी पढ़ें..बिहार में भाजपा नेताओं ने खेली ‘होली’, ‘जय श्री राम’ के लगे नारे

हालांकि इसके बाद हरमनप्रीत कौर (71) और मिताली राज (31) ने भारतीय टीम के लिए थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और 198 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से ली ताहूहू और अमेलिया केर ने 3-3, हेले जेनसेन ने दो और जेस केर व हन्नाह रो ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 260 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की तरफ से एमी सैटरथवेट और अमेलिया केर ने क्रमश: 75 और 50 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने चार और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए। भारत की ओर से पूजा वस्त्रकार फील्ड में छाई रहीं. उन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए इसके अलावा मैच का पहला विकेट उन्होंने रन आउट कर अपने ही दम पर दिलाया। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने यह स्कोर काफी बड़ा ही साबित हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें