Women’s T20 World Cup, BAN vs SCO: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आज से आगाज हो गया है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन दो मैचों का रोमांच देखने को मिलेगा। पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जा रहा है। इसके बाद दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शारजाह में शाम (7:30) बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच रविवार (4 अक्टूबर) को देखने को मिलेगा। टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी।
बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को दिया 120 रनों का लक्ष्य
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को 120 रनों का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश की ओर से शोभना मोस्टारी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। जबकि मुर्शिदा खातून 12, रानी 32, कप्तान निगार सुल्तान 18 रन बनाए। बांग्लादेश ने 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। वहीं खबर लिखे जाने तक लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए।
ये भी पढ़ेंः- वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लिश टीम में इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी, 9 प्लेयस का पत्ता साफ
Women’s T20 World Cup में भारत के मैच
- भारत बनाम न्यूजीलैंड – 4 अक्टूबर, दुबई
- भारत बनाम पाकिस्तान – 6 अक्टूबर, दुबई
- भारत बनाम श्रीलंका – 9 अक्टूबर, दुबई
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 12 अक्टूबर- शारजाह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)