महिला आरक्षण पर स्वाती सिंह बोलीं- PM ने सिद्ध किया, उनके लिए महिला उत्थान पहली प्राथमिकता

14

swati-singh

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन में प्रवेश करते ही पहले बिल के रूप में नारी शक्ति वंदन बिल पेश कर 65 करोड़ महिलाओं का दिल जीत लिया। उज्ज्वला योजना और तीन तलाक बिल के जरिए महिलाओं की जिंदगी सुधारने वाले नरेंद्र मोदी ने आखिरकार यह भी बता दिया कि नीति निर्धारक के तौर पर भी महिलाओं की अच्छी भागीदारी जरूरी है। ये बातें पूर्व मंत्री व भाजपा नेता स्वाति सिंह (Swati Singh) ने कहीं।

लोकसभा में नारी शक्ति वंदन बिल पेश होने पर स्वाति सिंह ने खुशी जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन बिल को नए संसद भवन में पहले बिल के रूप में पेश कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया है कि उनकी पहली प्राथमिकता आधी आबादी को अधिकार दिलाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाए गए इस बिल की आधी आबादी सदैव आभारी रहेगी। यह इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा।

ये भी पढ़ें..पंजाब में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी…अब तक 5 लोगों के शव बरामद

Swati Singh ने कहा कि उज्ज्वला योजना के जरिये उन्होंने महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई। वहीं, तीन तलाक बिल पेश करते समय उन्होंने कभी वोट बैंक की चिंता नहीं की और महिलाओं को अधिकार दिया। इस बार उन्होंने लोकसभा में नारी शक्ति वंदन बिल पेश कर साफ कर दिया कि महिलाओं का उत्थान और हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में से एक है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)