माउंट माउंगानुईः मौजूदा महिला एकदिवसीय विश्व कप 2022 में बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद कप्तान मिताली राज ने कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के साथ खेलना सम्मान की बात है। झूलन गोस्वामी महिला क्रिकेट में 250 एकदिवसीय विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं। उन्होंने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला एकदिनी विश्व कप मैच में टैमी ब्यूमोंट को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।
ये भी पढ़ें..WWC 2022: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की दूसरी हार, इंग्लैंड ने 4 विकेट से हराकर चखा जीत का स्वाद
मैच के बाद मिताली ने कहा, “हमने निश्चित रूप से साझेदारी नहीं की थी और टॉस हारने के बाद हम जो चाहते थे उसे पाने के बावजूद हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। जब आप हारते हैं तो आप हमेशा सोचते हैं कि आपने रन कम बनाए। हालांकि 200 रन बनाने से मैच का परिणाम बदल सकता था।” उन्होंने कहा, “हर मैच में हमने एक क्षेत्ररक्षण इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। यह एक ऐसा विभाग है जहां हमने सुधार किया है। हमें अपनी बल्लेबाजी के साथ बहुत मेहनत करने की जरूरत है। झूलन गोस्वामी के साथ खेलना सम्मान की बात है। किसी भी तेज गेंदबाज के लिए इस स्तर पर लगातार खेलना मुश्किल है।”
इंग्लैंड ने चार विकेट से हराया
बता दें कि न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप के 15वें मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने बुधवार को भारत को 4 विकेट से हरा दिया। मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम की यह चार मैचों में दूसरी हार है। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था, इसके बाद दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और फिर इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज को मात दी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और टीम ने पहले आठ ओवर में ही केवल 28 के कुल योग पर यास्तिका भाटिया (08), मिताली राज (01) और दीप्ती शर्मा (00) का विकेट खो दिया। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम इन झटकों से उबर नहीं सकी और 36.2 ओवर में 134 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 35, रिचा घोष ने 33 और झूलन गोस्वामी ने 20 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से कैरोलेट डीन ने 4, अन्ना श्रुबोले ने 2 व इक्लेस्टोन और केथ क्रॉस ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में इंग्लैंड ने 31.2 ओवर में 6 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच जीत लिया। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान हीथर नाइट ने नाबाद 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। नाइट के अलावा नताली स्किवर ने 45 रन बनाए, जबकि सोफिया डंकले ने 17 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से मेघना सिंह ने 3, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्रकार ने 1-1 विकेट लिया। वहीं लगातार तीन हार झेलने के बाद इंग्लैंड ने महिला विश्व कप 2022 में पहली जीत हासिल की। जबिक भारत को 4 मैच में दूसरी हार मिली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)