Womens CWC 2022: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, बेकार गई बिस्माह और आलिया की पारी

0
92
ऑस्ट्रेलिया

माउंट माउंगानुईः न्यूजीलैंड में खेले जा रहे महिला वनडे विश्व कप का छठा मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट के हरा दिया। एलिसा हीली की 72 रनों की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को 191 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली और राचेल हेन्स ने 11 ओवर में 60 रन जोड़े। 11वें ओवर में नैशरा संधू ने हेन्स (34) को आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मेग लैनिंग और हीली ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की, लेकिन लक्ष्य से 68 रन दूर ऑस्ट्रेलिया ने 21वें ओवर में ओमैमा सोहेल की गेंद पर लैनिंग (35) का विकेट गंवा दिया।

ये भी पढ़ें..Womens Day 2022: महामारी के बावजूद महिलाओं के हौसले बुलंद

हीली भी 72 रनों की पारी खेलकर आउट हो गई, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य का पीछा करने में कोई परेशानी नहीं हुई। इसके बाद एलिसे पेरी (26) और बेथ मूनी (23) ने ऑस्ट्रेलिया को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम को सात विकेट से जीत दिला दी। इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भहतरीन प्रदर्शन करते हुए पचास ओवरों में पाकिस्तान को 6 विकेट पर 190 के स्कोर पर रोक दिया। पाकिस्तान के लिए बिस्माह मरूफ ने 78 रन की पारी खेली। आलिया रियाज ने भी 53 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अलाना किंग ने दो विकेट लिए जबकि मेगन शट, एलिसे पेरी, अमांडा वेलिंगटन और निकोला कैरी ने एक-एक विकेट लिया।

बिस्माह-आलिया की पारी गई बेकार

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत एकबार फिर खराब रही। 44 रन तक पाक टीम ने चार विकेट गंवा दिए थे। नाहिदा खान नौ रन, सिदरी अमीन दो रन, ओमैमा सोहेल 12 रन और निदा डार पांच रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद कप्तान बिस्माह मारूफ ने आलिया रियाज के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी संभाली। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन जोड़े और पाकिस्तान का स्कोर 140 के पार पहुंचाया। आलिया ने अर्धशतक भी लगाया और वो 109 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद फातिम सना 14 रन बना सकीं। बिस्माह ने डायना बेग के साथ मिलकर पाकिस्तान को 190 तक के स्कोर तक पहुंचाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)