देश Featured

‘कल को कंडोम भी मुफ्त मांगेंगी’, IAS अधिकारी के विवादित बयान पर महिला आयोग ने भेजा नोटिस

नई दिल्लीः बिहार की एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भामरा का एक विवादास्पद बयान वायरल हुआ, जिसमें वो एक छात्रा द्वारा सैनिटरी नैपकिन मांगे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं, कि कल को कंडोम भी मुफ्त मांगेंगी? इस आपत्तिजनक बयान का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए अधिकारी को नोटिस भेजकर 7 दिन में जवाब मांगा है।

एनसीडब्ल्यू द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय महिला आयोग को कई मीडिया पोस्ट मिले हैं, जिसमें कथित तौर पर यह बताया गया है कि पटना में एक शर्मनाक घटना में बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की प्रबंध निदेशक ने एक स्कूली छात्रा से पूछा कि क्या आप कंडोम भी चाहती हैं ? जब छात्रा ने किफायती सैनिटरी नैपकिन मांगे। महिला आयोग ने कहा कि एक जिम्मेदार पद पर किसी व्यक्ति का ऐसा असंवेदनशील रवैया निंदनीय और बेहद शर्मनाक है। एनसीडब्ल्यू ने मामले का संज्ञान लिया है।

ये भी पढ़ें..इंदौर में लता मंगेशकर की याद में बनेगा संग्रहालय:CM शिवराज

अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हरजोत कौर भामरा, आईएएस को पत्र लिखकर उनकी अनुचित और अत्यधिक आपत्तिजनक टिप्पणी पर स्पष्टीकरण मांगा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनके द्वारा छात्रों को दी गई टिप्पणियों के लिए लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। जिसका जवाब सात दिनों के भीतर देने की बात कही गई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…