Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलWomen's Boxing Championship: भारत की नीतू का शानदार प्रदर्शन, जीता पहला मुकाबला

Women’s Boxing Championship: भारत की नीतू का शानदार प्रदर्शन, जीता पहला मुकाबला

नई दिल्ली: आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Women’s Boxing Championship) में 48 किग्रावर्ग में भारत की नीतू ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया। नीतू ने रोमानिया की अनुभवी स्टेलयुटा डुटा को आसानी से हराकर प्रतियोगिता के राउंड आफ 16 में जगह बना ली है।


ये भी पढ़ें..झुलस रहे दिन, तप रहीं रातें, 46 डिग्री पहुंचा इस राज्य…

मंगलवार को इस्तांबुल में चल रही आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Women’s Boxing Championship) में भारत की दो बार की पूर्व विश्व युवा चैंपियन नीतू ने इस साल का अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए डुटा को 5-0 से हराया। अब शनिवार को अंतिम-16 दौर के मैच में नीतू का मुकाबला स्पेन की लोपेज मार्टा से होगा। लोपेज ने पहले दौर में वियतनाम की गुयेन थी थू नी को 5-0 से हराया। इससे पहले तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने सोमवार को लाइट मिडलवेट वर्ग में पूर्व चैंपियन चेन निएन चिन को हराकर चैंपियनशिप के राउंड आफ 16 में जगह बनाई थी।

बुधवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चार भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले होंगे। 2019 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली निकहत जरीन 52 किग्रा भार वर्ग के शुरुआती दौर में मैक्सिको की हेरेरा अल्वारेज के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेंगी। इसके अलावा भारत की मनीषा (57 किग्रा), परवीन (63 किग्रा) और स्वीटी (75 किग्रा) भी प्रतियोगिता के तीसरे दिन अपने मुकाबले खेलेंगी। मनीषा दूसरे दौर में नेपाल की कला थापा से भिड़ेंगी, जबकि परवीन और स्वीटी क्रमश: यूक्रेन की मारिया बोवा और इंग्लैंड की केरी डेविस से भिड़ेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें