IND-W vs PAK-W: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से दी करारी शिकस्त

0
38
पाकिस्तान

सिलहटः महिला एशिया कप 2022 में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से करारी शिकस्त दी। कल ही पाकिस्तान थाईलैंड से हारा था लेकिन आज उन्होंने इसे जबरदस्त तरीके से भुलाते हुए अनुशासित क्रिकेट का प्रदर्शन किया और भारत को महिला एशिया कप के मैच में 13 रन से हरा दिया।

ये भी पढ़ें..Ind W vs Pak W: पाकिस्तान ने भारत को दी 138 रनों की चुनौती, दीप्ती ने लिए 4 विकेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 137 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद भारतीय टीम को 19.4 ओवर में 124 रन पर ढेर कर दिया। 37 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाने वाली और ऑफ स्पिन से 23 रन पर दो विकेट लेने वाली निदा डार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। लेफ्ट-आर्म स्पिनर नश्रा संधू ने 30 रन पर तीन विकेट लिए जबकि सादिया इकबाल ने 24 रन पर दो विकेट हासिल किये।

इस हार के बाद शायद भारत सोचेगा कि वह इस चेज को बेहतर रख सकते थे। खास कर पहले पांच विकेट तो ऐसे गिरे जैसे तोहफे में दिए गए। लेकिन ऋचा घोष (26) ने आखिर में फिर से उम्मीद जगाई। ऋचा ने 13 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए लेकिन उनके आउट होने के साथ ही भारत की उम्मीदें टूट गयीं। पाकिस्तान ने कुछ अच्छे कैच पकड़े जिससे यह जीत हासिल हो सकी।

यह पाकिस्तान की भारत के खिलाफ सिर्फ तीसरी टी20 जीत है और यह भारत की इस टूर्नामेंट में पहली हार है। 2016 के बाद पहली बार पाकिस्तान ने भारत को हराया है और एशिया कप में भी उनकी यह पहली ही जीत है।
हरमनप्रीत कौर का नंबर चार छोड़कर सातवें स्थान पर आना भारत को भारी पड़ा और वह 12 रन बनाकर आउट हो गयीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)