Womens Asia Cup : टीम इंडिया ने मात्र 36 गेंदों में दर्ज की शानदार जीत, थाईलैंड को 9 विकेट से रौंदा

29
T20 World Cup
Womens Asia Cup

सिलहटः भारत ने एशिया कप में थाईलैंड को 09 विकेट से हराकर छह मैचों में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले 15.1 ओवर में थाईलैंड को केवल 37 रनों पर समेट दिया और उसके बाद केवल 6 ओवर में यानी 36 गेंदों में ही 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की तरफ से मेघना 20 और पूजा वस्त्राकर 12 रन बनाकर नाबाद रहीं।

ये भी पढ़ें..स्वाति मालीवाल ने की ‘बिग बॉस’ से साजिद खान को हटाने की मांग, केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

38 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और मैच के तीसरे ही ओवर में नट्टया बूचथम ने 17 के कुल स्कोर पर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (08) को चलता कर भारत को पहला झटका दिया। हालांकि इसके बाद मेघना (नाबाद 20) और पूजा वस्त्राकर (नाबाद 12) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारत को 6 ओवर में 1 विकेट पर 40 रन बनाकर जीत दिला दी। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम थाईलैंड को 15.1 ओवर में केवल 37 रनों पर समेट दिया।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर थाईलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। थाईलैंड की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई। थाईलैंड के तरफ से सलामी बल्लेबाज नन्नापत कोंचरोएनकाई ने सर्वाधिक 12 रन बनाया। इसके अलावा थाईलैंड का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका और पूरी टीम केवल 37 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने 2-2 व मेघना सिंह ने 1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)