Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलWomens Asia Cup SemiFinal: भारत ने थाईलैंड के सामने रखी 149 रनों...

Womens Asia Cup SemiFinal: भारत ने थाईलैंड के सामने रखी 149 रनों की चुनौती, शेफाली ने खेली तूफानी पारी

सिलहटः भारत ने महिला एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में आज थाईलैंड के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा (42), जेमिमाह रोड्रिगेज (27) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (36) की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 148 रन बनाए।

ये भी पढ़ें..Karva Chauth: जेल में महिला कैदी भी पती की लम्बी उम्र के लिए रखेंगी ‘करवा चौथ’ का व्रत

शेफाली वर्मा ने खेली तुफानी पारी

इस मुकाबले में टॉस जीतकर थाईलैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारत को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तेज शुरूआत दिलाई और 4.2 ओवर में 38 रन जोड़े।इसी स्कोर पर पहन्निता माया ने मंधाना (13) को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद जेमिमाह रोड्रिगेज और शेफाली ने भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। 67 के कुल स्कोर पर सोर्ननारिन टिप्पोच ने शेफाली को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। शेफाली ने 28 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 42 रन बनाए।

शेफाली के आउट होने के बाद इनफॉर्म जेमिमाह ने कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। 109 के कुल स्कोर पर जेमिमाह 27 बनाकर थिपाचा पुथावोंग की गेंद पर आउट हो गईं। रिचा घोष ज्यादा कुछ नहीं कर सकीं और केवल 2 रन बनाकर टिप्पोच का शिकार बनीं। 135 के कुल स्कोर पर टिप्पोच ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। हरमनप्रीत ने 30 गेंदों में 4 चौकों की बदौलत 36 रन बनाए।

20वें ओवर की आखिरी गेंद पर नट्टया बूचथम ने दीप्ति शर्मा को आउट कर भारत को छठा झटका दिया। पूजा वस्त्राकर 17 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। थाईलैंड की तरफ से सोर्ननारिन टिप्पोच ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। टिप्पोच के अलावा नट्टया बूचथम, थिपाचा पुथावोंग और पहन्निता माया ने 1-1 विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें