Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलWomens Asia Cup: बांग्लादेश को ले डूबी बारिश, थाईलैंड ने रचा इतिहास,...

Womens Asia Cup: बांग्लादेश को ले डूबी बारिश, थाईलैंड ने रचा इतिहास, पहली बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

सिलहटः महिला एशिया कप टी20 2022 टूर्नामेंट में बड़ा उटलटफेर देखने को मिला है। गत चैम्पियन व मेजबान बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं बांग्लादेश के बाहर होते ही थाईलैंड क्रिकेट टीम की किस्मत चमक उठी। थाईलैंड की टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है।

ये भी पढ़ें..Hardik Birthday: 29 साल के हुए पांड्या, पत्नी नताशा ने लुटाया प्यार, खिलाड़ियों ने दी बधाई


दरअसल बांग्लादेश को मंगलवार को यूएई से खेलना था और शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए उन्हें हर हाल में यह मैच जीतना था। बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर काबिज थाईलैंड से दो अंक पीछे थी, लेकिन उनके पास पहले से ही बेहतर रन रेट था। यूएई के खिलाफ जीत से वे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेते, लेकिन लगातार बारिश के कारण मैच बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया, जिसके बाद बांग्लादेश और यूएई को 1-1 अंक मिला और थाईलैंड ने चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

थाईलैंड ने टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश के हाथों मिली हार से की थी, इसके बाद भारत ने भी कल थाईलैंड को करारी शिकस्त दी थी। थाईलैंड ने पाकिस्तान, यूएई और मलेशिया को हराकर 6 अंक हासिल किये। जबकि बांग्लादेश को इसलिए एशिया कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना पड़ा क्योंकि उसने 6 मैचों में से सिर्फ 2 ही जीते। बता दें कि थाईलैंड के अलावा बाकी की टीमें कौन सी हैं जो सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इसमें भारत, पाकिस्तान औ श्रीलंका का नाम है। भारत सेमीफाइनल में टॉप स्पॉट पर है। वहीं पाकिस्तान दूसरे जबकि श्रीलंका तीसरे पायदान पर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें