लखनऊ: उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास पर महिला कल्याण विभाग की 13 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें सरकारी सेवा में नियुक्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने नियुक्त कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी कर्मी पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें मृतकों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए खुशी हो रही है, लेकिन उनके माता-पिता की असामयिक मृत्यु से दुखी भी हैं, जिनके नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती।
बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मृतक आश्रितों के प्रति बेहद संवेदनशील है। इसलिए उन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 13 मृतक आश्रितों को महिला कल्याण विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।
यह भी पढ़ेंः-Tiger 3 New Poster: नए पोस्टर में दिखा सलमान का दमदार लुक, इस दिन जारी होगा ट्रेलर
हम्माद अहमद को लखनऊ, मृदुला शर्मा को मेरठ, सुश्री ज्योति सिंह को बहराईच, आर्यन सिंह को मिर्ज़ापुर, वैभव द्विवेदी को अयोध्या, विकास जौहरी को आगरा, पवन कुमार को महोबा, आलोक कुमार को झाँसी, अमर यादव को मिर्ज़ापुर, ऋषभ भारती को प्रयागराज , मीना सिंह को बाराबंकी, अंकुर कुमार सक्सेना को शाहजहाँपुर और अक्षय कुमार वर्मा को इटावा जिले में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया है। इस अवसर पर निदेशक महिला कल्याण संदीप कौर, संयुक्त निदेशक प्रेमवती एवं प्रशासनिक अधिकारी दीवान सिंह विष्ट उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)