फरीदाबादः सेवा, सहयोग और सुरक्षा के नारे को फरीदाबाद की महिला पुलिस कर्मचारी पूरी तरह से सार्थक करनी में जुटी हुई है। करवाचौथ के त्यौहार के दौरान भी महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर हाजिर रही। महिला पुलिसकर्मियों ने व्रत की सभी परम्पराएं थाने में ही निभाई और हाथों में मेहंदी लगवाई। हालांकि इस दौरान महिला पुलिस कर्मचारी वर्दी में नहीं थी, बल्कि साज-श्रृंगार किए थाने में अपने कार्यों में व्यस्त रही।
महिला पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि वह ड्यूटी के दौरान करवाचौथ का त्यौहार भी बना रहे हैं, ताकि थाने में आने वाला कोई भी पीड़ित परेशान न हो। महिला थाना सेंट्रल की एसएचओ गीता और प्रोटेक्शन ऑफिसर हेमा कौशिक ने बताया कि क्योंकि आज करवाचौथ का त्यौहार है जिसको लेकर हमने व्रत रखा है और साथ ही साथ अपनी ड्यूटी भी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान हम थाने को छोड़ नहीं सकते इसलिए हमने थाने के अंदर ही मेहंदी लगवाने का प्रोग्राम रखा हुआ है।
उन्होंने बताया कि भारतीय परम्परा के अनुसार करवा चौथ का त्यौहार सत्यवान और सावित्री से सम्बंधित है। अब हम शाम को घर जाकर व्रत को खोलेंगे। घरेलू हिंसा के मामले देखने वाली ऑफिसर हेमा कौशिक ने सभी महिलाओं को करवा चौथ त्यौहार की बधाई दी और कहा कि करवा चौथ का त्यौहार भारतीय परंपरा के अनुसार मनाया जाता है ऐसे में आज के दौर में महिलाओं द्वारा पति से गिफ्ट मांगने का प्रचलन चल पड़ा है ऐसे भी उनकी राय है कि त्यौहार को गिफ्ट से जोड़कर ना देखा जाए और इसे शुद्ध मन के साथ मनाया जाए।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…