Home छत्तीसगढ़ बप्पा की मूर्तियों को आकार दे रहीं महिलाएं, अब तक 7 हजार...

बप्पा की मूर्तियों को आकार दे रहीं महिलाएं, अब तक 7 हजार मूर्तियां बिकीं

ganeshotsav-preparations

रायपुर: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) का त्योहार आ रहा है, ऐसे में रीपा से जुड़ी स्व-सहायता समूह की महिलाएं भगवान गणेश की सुंदर और आकर्षक मूर्ति बना रही हैं। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है और भगवान गणेश 10 दिनों तक घरों और पंडालों में विराजमान रहते हैं। त्योहार के मौके पर बड़ी संख्या में भगवान गणेश की मूर्ति की मांग रहती है। अम्बिकापुर जिले के रीपा मेंड्राकला की गणेश प्रतिमा का निर्माण उत्पादक समूह के कार्यकर्ताओं एवं शक्ति समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।

महिलाओं ने बताया कि त्योहार को देखते हुए गणेश प्रतिमाओं की भारी मांग है। अब तक हम 7000 रुपये की मूर्तियां बेच चुके हैं। मांग इतनी ज्यादा है कि लोग पहले से ही मूर्ति का ऑर्डर दे रहे हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि शहरों में स्टॉल लगाकर गणेश प्रतिमाएं बेची जा रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार रीपा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उद्योग से जोड़ने का सार्थक प्रयास कर रही है। रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर भी महिलाओं ने सुन्दर एवं आकर्षक राखियाँ बनाकर बेचीं, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हुई।

ये भी पढ़ें..G20 बैठक को लेकर तैयार हो रहा राज्य, छत्तीसगढ़ी संस्कृति से रूबरू होंगे मेहमान

इस दिन से शुरू हो रहा गणेशोत्सव

प्रथम देव गणेश जी का पर्व गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। हिंदू मान्यता के अनुसार, भाद्रमास पद में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है। शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर बप्पा घरों में विराजेंगे और भक्तजन पूरे जोश और उत्साह के साथ गणेशोत्सव मनाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version