देश Featured

महिला कैदियों के अधिकारों को को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने DG के साथ की बैठक

नई दिल्लीः राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को जेल में महिला कैदियों के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए देश की जेलों के महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के साथ एक अखिल भारतीय बैठक का आयोजन किया। इसमें गैर सरकारी संस्था और शिक्षाविदों तथा अधिकारियों के साथ-साथ जेलों के लगभग 16 डीजी एवं आईजी ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने की । बैठक में एनसीडब्ल्यू के संयुक्त सचिव अशोली चालाई और एनसीडब्ल्यू के उप सचिव जेम्स मियाहलुंग ने भी भाग लिया। अपने उद्घाटन भाषण में रेखा शर्मा ने कहा कि महिला कैदियों को जेलों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने जेल महानिदेशकों (डीजी) से कहा कि जेल से रिहा होने के बाद महिलाओं के आर्थिक पुनर्वास और उनके परिवारों और समाज के साथ पुन: एकीकरण की सुविधा प्रदान की जाएं।

बैठक में जेलों में भीड़भाड़, महिला कैदियों के लिए उचित स्वच्छता और इन जेलों में प्रशिक्षित और संवेदनशील कर्मचारियों, विशेष रूप से महिला अधिकारियों और गार्डों की नियुक्ति सहित कई विषयों को शामिल किया गया। बैठक में नए कौशल विकास प्रशिक्षण, कानूनी सहायता और विचाराधीन कैदियों के लिए सहायता और कैदियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।

बैठक में महिला कैदियों के लिए कई सिफारिशें की गईं, जिसमें कैदियों की उनके परिवार के सदस्यों के साथ अधिक आमने-सामने बैठक की सुविधा, कैदियों को मनोरंजक सुविधाएं प्रदान करना, अधिक खुली जेलों और आधे-अधूरे घरों की संभावना तलाशना, कैदियों के कल्याण के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) निधियों की भागीदारी को बढ़ावा शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)