तसर की खेती से आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं, कम लागत में हो रहा ज्यादा मुनाफा

0
34

खूंटी: केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला किसान सशक्तीकरण योजना गांवों की महिलाओं के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। योजना का लाभ ले रही महिलाओं ने कहा कि महिला किसान सशक्तीकरण योजना उनके लिए बहुत ही लाभप्रद है।

इस योजना का लाभ उठाकर तसर की खेती के जरिए क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाली और आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो रही जिले के मुरहू प्रखण्ड के ऐतरे गांव की अन्ना बोदरा बताती हैं कि उनके परिवार की माली हालत काफी खराब थी। वह न बच्चों को पढ़ा पा रही थी और न ही दो वक्त का भोजन मिल पाता था। बोदरा ने बताया कि वह 2019 में चम्पाबाहा सखी मंडल के जरिए आजीविका मिशन से जुड़ीं। उसी वर्ष से वह तसर की खेती से जुड़ गयी।

ये भी पढ़ें..बड़े भाई को याद कर फफक पड़े शिवपाल, कहा- नेताजी सबको…

उन्होंने बताया कि इस वर्ष मात्र 1400 रुपये की लागत में 100 डीएफएल के माध्यम से उन्होंने 4200 तसर गोटियों का उत्पादन किया। इससे उन्हें 10 हजार रुपये की आमदनी हुई। अन्ना बताती हैं कि वैज्ञानिक तरीके से तसर की खेती कर हम कम लागत से बड़ा मुनाफा कमा रहे हैं। अन्ना अपने गांव में बेसिक बीज उत्पादन यूनिट में काम कर अन्य किसानों को बीज और डीएफएल बेचने का भी कार्य कर रही हैं। महिलाओं को उचित प्रशिक्षण देकर उन्हें बेहतर खेती प्रणाली से अवगत कराया जा रहा है। ग्रामीण महिलाएं प्रशिक्षित होकर न केवल अपनी आय वृद्धि कर रही हैं, बल्कि अन्य किसानों को भी परियोजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)