Home उत्तर प्रदेश स्‍वतंत्र देव ने गंगा सफाई के लिए काम करने वालों को किया...

स्‍वतंत्र देव ने गंगा सफाई के लिए काम करने वालों को किया सम्‍मानित, कहा- नदियों को संरक्षित रखना हमारा कर्तव्य

Swatantra Dev-Ganga-committees

लखनऊः ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के नमामि गंगे एवं राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के तहत शुक्रवार को जल निगम (ग्रामीण) के सभागार में गंगा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में गंगा सफाई के लिए काम कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं और गंगा समितियों से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव (Swatantra Dev)और प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने महिलाओं को सम्मानित किया।

गंगा की सफाई में योगदान देने वाली महिलाओं के काम की सराहना

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अविरल नदियाँ मूल प्राकृतिक संसाधन हैं। इन नदियों का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद गंगा की सफाई में योगदान देने वाली महिलाओं के काम की सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों से नदी की स्वच्छता में आमूलचूल परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के बिना गंगा की सफाई का काम नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ें..Global Investors Summit में पीएम मोदी का बड़ा बयान, 2024 को लेकर की बड़ी घोषणा

यूपी में शहरी सीवरेज, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में प्रगति हुई है। छोटी नदियों का पुनर्जीवन किया जा रहा है। जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। आज हम जिस प्रगति का जश्न मना रहे हैं वह महिलाओं के समर्पण और सहयोगात्मक प्रयासों का परिणाम है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने गंगा सफाई की जागरूकता को प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाने के अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

डेढ़ साल में यूपी में सीवेज ट्रीटमेंट परियोजनाएं होंगी पूरी

उन्होंने गंगा की सफाई में योगदान के लिए महिलाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पहले नदियों में 5,500 एमएलडी सीवेज होता था, जिसमें से केवल 20 से 25 प्रतिशत का ही उपचार किया जाता था। वहीं, आज हम 3500 एमएलडी सीवेज का शोधन कर रहे हैं, अगले डेढ़ साल में यूपी में जितनी भी सीवेज ट्रीटमेंट परियोजनाएं अधूरी हैं, वे तैयार हो जाएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version