Tuesday, March 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानयुवक को Honeytrap में फंसाने वाली महिला गिरफ्तार, पांच साथी भी धरे...

युवक को Honeytrap में फंसाने वाली महिला गिरफ्तार, पांच साथी भी धरे गए

धौलपुरः जिले के बसेड़ी क्षेत्र के एक युवक के अपहरण व हनी ट्रैप (Honeytrap) के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवक को हनी ट्रैप में फंसाया। इसके बाद जब मनचाही रकम नहीं मिली तो महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर लिया। फिरौती देकर छूटे युवक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। जिसके बाद हनी ट्रैप का खुलासा हुआ।

Honeytrap के मामले में पांच गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि बसेड़ी क्षेत्र के एक युवक के अपहरण व हनी ट्रैप के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में निक्की निवासी धर्मशाला वाली गली आगरा थाना सदर जिला आगरा, प्रहलाद निवासी खैरारी थाना कंचनपुर जिला धौलपुर, पंकज निवासी बुद्धा का पुरा थाना कंचनपुर जिला धौलपुर, हजारी कुशवाह निवासी विदरपुर थाना कंचनपुर जिला धौलपुर व मोनू निवासी थाना बसेड़ी जिला धौलपुर शामिल हैं। एसपी ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को परिवादी सचिन सिंघल पुत्र मुरारी लाल निवासी पोखरा मोहल्ला थाना बसेड़ी जिला धौलपुर ने थाने पर उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट पेश की।

साथियों ने अपहरण कर मांगे 4 लाख रुपए

जिसमें बताया कि 21 दिसंबर 2024 को मेरी इंस्टाग्राम आईडी पर एक इंस्टाग्राम आईडी से एक लड़की की रिक्वेस्ट आई। जिसे एक्सेप्ट करते ही मेरे पास हाय का मैसेज आया और हम इंस्टाग्राम के जरिए वीडियो कॉल पर बात करने लगे। इसके बाद उसने मुझे 29 दिसंबर 2024 को मिलने के लिए धौलपुर बुलाया। मैं उस लड़की की बातों में आ गया और किराए की अर्टिगा कार से धौलपुर चला गया। हम दोनों होटल रोडवेज बस स्टैंड धौलपुर में रुके और अपनी मर्जी से शारीरिक संबंध बनाए, फिर हम वहां से चले गए। इसके बाद उसके साथी आए और मुझे पकड़कर अपहरण कर लिया और मुझसे चार लाख रुपए मांगने लगे। रुपए नहीं देने पर लड़की ने धमकी दी कि तुम्हारे खिलाफ पुलिस में दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दूंगी। तब मैंने अपने भाई शुभम से दो लाख रुपए मांगे और उन्हें दे दिए, तब उन्होंने मुझे छोड़ दिया।

यह भी पढ़ेंः-QR code स्कैन करते ही खुलेंगे Mahakumbh सुरक्षा के चार डिजिटल दरवाजे

पुलिस ने बताया कैसे करते थे लूट

मामला दर्ज कर जांच की गई। एसपी ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो बाइक और पीड़ित से फिरौती की रकम जब्त कर ली है। पुलिस द्वारा की गई जांच में यह भी पता चला कि आरोपी एक गिरोह बनाकर मोबाइल पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कॉल करते हैं और उन्हें प्यार भरी बातों का लालच देकर बताए गए स्थान पर बुलाते हैं। इसके बाद गिरोह बुलाए गए व्यक्ति के साथ मारपीट करता है और उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने और उसका अपहरण कर पुलिस में रिपोर्ट करने की धमकी देकर लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेता है। इस मामले के सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें