बर्तन बेचने आई महिला लाखों के आभूषण लेकर चंपत, ऐसे बनाया शिकार

21
utensils-absconded-with-jewellery-worth-lakhs

Haryana, हिसारः हांसी क्षेत्र के गांव ढाणी पीरान में बर्तन बेचने आई एक महिला पुराने आभूषण चमकाने के बहाने लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। आभूषण चमकाने के बाद आरोपी महिला ने घर मालिक की बहन को चाय बनाने के बहाने अंदर भेज दिया और जैसे ही लड़की चाय बनाने के लिए रसोई के अंदर गई तो महिला सारे आभूषण लेकर फरार हो गई। आभूषण लेकर भागी महिला की पूरे गांव में तलाश की गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और ढाणी पीरान निवासी सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस महिला की पहचान के लिए गांव व आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि रविवार को एक महिला उसके घर ढाणी पीरान में बर्तन बेचने आई थी।

बातों में फंसाकर ले लिए सारे गहने

बर्तन न खरीदने की बात कह कर उसकी बहन रेखा ने उससे जाने को कहा लेकिन बर्तन बेचने वाली महिला ने कहा कि उसके पास आभूषण को साफ करने वाला कैमिकल है जिससे आभूषण बिल्कुल नए हो जाते हैं। पीड़िता ने बताया कि जब उसने आभूषण चमकाने की बात कही तो उसकी बहन महिला की बातों में आ गई। रेखा ने अपने कानों में आधा तोला सोने की बालियां, गले में आधा तोला सोने का मंगलसूत्र और पैरों में करीब 300 ग्राम चांदी की पायल तथा घर के अंदर कमरे में पड़ा उसकी गर्भवती पत्नी का 1 तोला सोने का मंगलसूत्र, आधा तोला सोने का कंगन, आधा तोला सोने की बाली लाकर बर्तन बेचने वाली महिला को चमकाने के लिए दे दी।

यह भी पढ़ेंः-Uttrakhand Landslide : गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन से जाम, तीर्थयात्रियों को हो रही परेशानी

चाय का बहाना कर भाग निकली महिला

सुरेंद्र ने बताया कि कुछ देर बाद बर्तन बेचने वाली महिला ने सारे आभूषण चमकाकर उसकी बहन रेखा को वापस कर दिए और कहा कि इन्हें कुछ देर धूप में सूखने के लिए रख देना। महिला के कहने पर उसकी बहन रेखा ने सारे आभूषण बाहर रखी चारपाई पर रख दिए। सुरेंद्र ने बताया कि इसके बाद महिला ने उसकी बहन से एक कप चाय देने को कहा। उसकी बहन रेखा महिला की बातों में आ गई और बर्तन बेचने वाली महिला के लिए चाय बनाने के लिए रसोई में चली गई। जब उसकी बहन चाय बनाकर आंगन में वापस आई तो बर्तन बेचने वाली महिला और चारपाई पर रखे सारे जेवर गायब थे। इसके बाद उसकी बहन रेखा ने उसे फोन करके जानकारी दी और आस-पास की महिलाओं को साथ लेकर पूरे गांव में उस महिला की तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)