Haryana, फतेहाबादः टोहाना में रहने वाले एक युवक ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर महिला से 5 लाख रुपये ठग लिए। महिला ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने मंगलवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में गांव डांगरा निवासी सुनीता देवी ने कहा है कि कुछ माह पहले उसकी जान-पहचान टोहाना में नंदीशाला के पास किराए के मकान में रहने वाले गांव पीपलथा, जिला जींद निवासी राजेश कुमार से हुई थी।
आर्मी और रेलवे में नौकरी का किया था वादा
राजेश ने उसे बताया कि उसके सरकारी अधिकारियों व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में संपर्क हैं और वह उसके बेटों की सरकारी नौकरी लगवा सकता है। इस पर वह राजेश के झांसे में आ गई। राजेश ने उससे नौकरी के लिए 5 लाख रुपये मांगे और कहा कि वह उसके एक बेटे की सेना में व दूसरे की रेलवे में टीटी की नौकरी लगवा देगा। इसके बाद उसका पति प्रदीप कुमार व देवर अनिल निवासी गांव झील जिला जींद दोनों सितंबर 2023 में टोहाना आए और राजेश को 1 लाख रुपए व अपने दोनों बेटों रविंद्र व अनुराग के अन्य दस्तावेज दिए। इस पर राजेश ने 4 लाख रुपए और मांगे। इसके बाद उन्होंने राजेश को कुल 5 लाख रुपए भेज दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी राजेश ने किसी लड़के की नौकरी नहीं लगवाई और उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया।
यह भी पढे़ंः-गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ विवाद , मारपीट में बेटा और पिता गंभीर रुप से घायल
पैसे वापस मांगने पर फरार
जब उन्होंने दूसरे नंबर से फोन किया तो राजेश पहले तो टालमटोल करता रहा और कहा कि जल्द ही ज्वाइनिंग लेटर आ जाएगा। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो वह टोहाना में जहां रहता था वहां से भी फरार हो गया और बाद में पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकियां देने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि राजेश ने उसके लड़कों की नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 5 लाख रुपए ठग लिए हैं। इस पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)