प्रदेश उत्तर प्रदेश

पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाकर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, एसपी ने बैठाई जांच

लखनऊः उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एसपी कार्यालय गेट पर आज एक महिला ने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि सदर थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बचा लिया और उसे कोतवाली ले आई। इस आत्मघाती कदम उठाने के बाबत महिला ने चकिया कोतवाल पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए जमीन संबंधी मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ चकिया को सौंप दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदूपुर निवासी लल्लन मौर्य की पत्नी अनीता देवी अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर एसपी कार्यालय के बाहर पहुंची और खुद को आग के हवाले करना चाहा। इसी बीच वहां मौजूद थाना प्रभारी संतोष सिंह ने महिला फोर्स की मदद से महिला को दबोच उसके हाथ से माचिस और प्लास्टिक डब्बे में मौजूद ज्वलनशील पदार्थ छीनकर हिरासत में ले लिया। इस आत्मघाती कदम उठाने के पीछे अनीता देवी ने चकिया कोतवाल पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पड़ोसी हीरालाल के साथ जमीन संबंधी विवाद है, पुलिस एक तरफा कार्रवाई करते हुए हीरालाल का साथ दे रही है।

यह भी पढ़ें-ENG VS PAK T20 series: Sam Curran ने कहा, परिस्थितियों के...

पूरे मामले पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सैदुपुर निवासी अनीता देवी और हीरालाल के बीच जमीन सम्बंधी विवाद चल रहा है। इस मामले में अनीता की तहरीर पर हीरालाल के खिलाफ एनसीआर भी पंजीकृत किया जा चुका है। हीरालाल विवादित जमीन पर कब्जा करना चाहता था, जिसे पुलिस ने हटवा दिया है। दोनों पक्षों को आपसी बंटवारा के सम्बंध में वाद दाखिल कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जा चुका है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ चकिया को सौंपी गई है, मामले में साजिश की बात सामने आ रही है। पूरे मामले के हर एक पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जाएगी, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : ओ पी श्रीवास्तव संग दिनेश यादव, चंदौली

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…