चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने दिया नवजात शिशु को जन्म, यात्रियों ने मनाया जश्न

64
koderma-news

Baby Delivery In Train: रविवार को कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में एक बच्चे की किलकारी गूंजी। दरअसल, उत्तर प्रदेश के पीतांबरपुर से कोडरमा जाने वाली जनरल बोगी में अपने पति व सास के साथ यात्रा कर रही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया। बोगी में मौजूद महिला यात्रियों ने महिला की मदद कर बच्चे को सुरक्षित तरीके से जन्म दिलाया।

यूपी की रहने वाली है महिला

यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर दी। रेलवे कंट्रोल ने कोडरमा स्टेशन को इसकी सूचना दी। सुबह आठ बजे जब ट्रेन कोडरमा स्टेशन पहुंची तो रेलवे डॉक्टर व रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल ने महिला को बोगी से सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद रेलवे डॉक्टर ने जांच के बाद जच्चा-बच्चा की हालत सामान्य बताते हुए उसे सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया।

उत्तर प्रदेश के बरेली से आए यात्री आरिफ खान ने बताया कि वह शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे पीतांबरपुर से कोडरमा जाने के लिए जम्मूतवी एक्सप्रेस में सवार हुए थे।

यात्रियों की मदद से हुआ सुरक्षित प्रसव 

कोडरमा स्टेशन पर उतरने के बाद उसे गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ स्थित अपने ससुराल जाना था। रविवार की सुबह ट्रेन के गया जंक्शन पार करते ही उसकी पत्नी सफीना खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद उसने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया। बच्चे के पिता ने यात्रियों से नया ब्लेड लिया और बच्चे की गर्भनाल काट दी। यात्रियों की मदद से सुरक्षित प्रसव हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)