Home छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा में नक्सलियों की दहशत, पति की हत्या के बाद गांव छोड़ेंगी...

दंतेवाड़ा में नक्सलियों की दहशत, पति की हत्या के बाद गांव छोड़ेंगी महिला सरपंच

दंतेवाड़ा: जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के रेवाली में पिछले महीने यहां की सरपंच देवे के पति भीमा की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा था। पर्चे में क्या लिखा हुआ था इसका खुलासा तो सुरक्षा कारणों से पुलिस ने नहीं किया था, लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि पर्चे में महिला सरपंच को पद छोड़ने की बात भी लिखी हुई थी। रेवाली सरपंच देवे के पति की हत्या हो जाने के बाद अब दहशत के बीच अपनी जान बचाने के लिए रोजाना अलग-अलग जगह पर रात बिता रही है।

ये भी पढ़ें..उद्धव ठाकरे को झटका, विधायक राजन सालवी को ACB ने भेजा नोटिस

रेवाली सरपंच देवे का सूत्रों के हवाले से कहना है कि नक्सली विगत आठ दिनों से लगातार उसके घर आ रहे हैं। वह अपनी जान बचाने के लिए रोजाना अलग-अलग जगह पर रात बिता रही हैं। उसने बताया कि फसल कटाई के बाद वह भी हमेशा के लिए गांव और सरपंची छोड़ देगी। बता दें कि इससे पहले भी नक्सलियों ने क्षेत्र में दहशतगर्दी की कोशिश की थी। पूर्व सरपंच देवा को डराया-धमकाया था और नक्सलियों के डर से देवा ने भी गांव छोड़ दिया था।

दंतेवाड़ा जिले में नक्सली बैक फुट पर हैं, लेकिन जिले के अरनपुर, कुआकोंडा, कटेकल्याण थाना क्षेत्र में आज भी ऐसे कई गांव हैं, जहां नक्सली दहशत साफतौर पर देखी जा सकती है। दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि सरपंच पति की नक्सली हत्या के बाद बरामद पर्चे में सरपंच के त्यागपत्र देने संबंधी कोई जिक्र नहीं किया गया था। महिला सरपंच की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version