Home प्रदेश पुलिस को रिश्वत देने के लिए खून बेचने अस्पताल पहुंची महिला, खुलासा...

पुलिस को रिश्वत देने के लिए खून बेचने अस्पताल पहुंची महिला, खुलासा होने पर मचा हड़कंप

हुगली: अपने पति और ससुराल वालों से प्रताड़ित एक महिला पुलिस को रिश्वत देने के लिए पैसे की जुगाड़ में हुगली जिले के तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में अपना खून बेचने पहुंच गई। हालांकि मधुमिता पाल नामक महिला को अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।

दरअसल, जिले के पांडुआ की निवासी मधुमिता का तकरीबन 10 वर्ष पहले पुरसुरा के भंगामोड़ा ग्राम के निवासी दिलीप पाल के साथ विवाह हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही दहेज के लिए मधुमिता पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार होना शुरू हुआ। मधुमिता की दो संतानें हैं। ससुराल वालों के अत्याचारों से तंग आकर मधुमिता ने गत वर्ष नवंबर के महीने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पांडुआ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

मधुमिता ने बताया कि उससे बार-बार पांडुआ और पुरसुरा थाने में न्याय की गुहार लगाई। लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं निकला। मधुमिता का आरोप है कि कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने पैसे मांगे। मधुमिता कोर्ट भी गई तो वहां भी वकीलों ने उनसे पैसे मांगें। आखिरकार हार कर मधुमिता पैसों का जुगाड़ करने के लिए सोमवार सुबह तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में अपना खून बेचने पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना का कहरः यूपी में एक लाख छह हजार से ऊपर पहुंचे कोरोना के एक्टिव मामले

हताश मधुमिता ने बताया कि पुलिस को पैसे देने होंगे, नहीं तो मुझे न्याय नहीं मिलेगा। इस संबंध में पुरसुरा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विमान घोष ने कहा कि राज्य की स्थिति बदतर हो गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब गरीब लोगों को अपना रक्त बेचना होगा। विमान ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में पुलिसिया व्यवस्था पूरी तरह से नाकाम हो गई है। हर जगह रिश्वत मांगी जा रही है, गरीब ऐसी स्थिति में करें तो क्या करे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version