Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमहिला से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपित गिरफ्तार, फोटो और वीडियो...

महिला से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपित गिरफ्तार, फोटो और वीडियो से…

भाभी

फरीदाबादः बहला-फुसलाकर महिला के साथ दुष्कर्म करने तथा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम प्रदीप (28) है। वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है। आरोपित के खिलाफ सिटी थाना बल्लबगढ़ में दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित ने एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर उसकी फोटो तथा वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और बार-बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया था कि पिछले वर्ष उसकी मुलाकात प्रदीप के साथ हुई थी। अप्रैल 2021 में आरोपित ने बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसकी फोटो तथा वीडियो बना ली। इसके पश्चात आरोपित बार-बार उसे अपने पास बुलाता रहा और नहीं आने पर उसकी फोटो तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। इस प्रकार आरोपित ने कई बार महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार महिला ने बताया कि आरोपित ने उसे ब्लैकमेल करके उससे 3 लाख रुपये भी लिए। महिला की शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले में कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने आरोपित को 29 नवम्बर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपित को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपित पहले फरीदाबाद में एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था।

किसी व्यक्ति के माध्यम से उसकी मुलाकात महिला के साथ हुई जिसके पश्चात उसने बहला-फुसलाकर महिला के साथ दुष्कर्म करके उसकी फोटो व वीडियो बना ली और उसे बार-बार ब्लैकमेल करके उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात में उपयोग मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें