Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकरोड़ों की संपत्ति के लालच में की गई महिला की हत्या, तीन...

करोड़ों की संपत्ति के लालच में की गई महिला की हत्या, तीन गिरफ्तार

 arrest

कानपुर: महाराजपुर थाना क्षेत्र के महोली गांव में 12 जुलाई को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। महिला की हत्या करोड़ों की जमीन के लालच में की गई थी। पुलिस ने उसके दो भतीजों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

सहायक पुलिस उपायुक्त मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि महाराजपुर के महोली गांव निवासी आशू उर्फ ​​राघवेंद्र सिंह और उसका भाई बब्लू और बब्लू का साला जेठवारा थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर गांव निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ​​सौरभ सिंह हैं। महिला की हत्या के आरोप में प्रतापगढ़ जिले के तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूछताछ में पता चला कि मृतक कुसुम का पति रामचन्द्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इस कारण कुसुम अपने पति को छोड़कर मायके में रहने लगी थी। उनकी कोई संतान नहीं थी  करीब बीस साल बाद पिछले साल दिवाली पर रामचन्द्र की पत्नी कुसुम आई और घर में रहने लगी। जमीन का बंटवारा करने को कहने लगे। इस के बाद आशू और बब्लू को यह बात नागवार गुजरी कि जो करोड़ों की संपत्ति उन्हें मिलने वाली थी, अब उस की मौसी उसे बांट रही है। इसके चलते आशू और बब्लू किसी तरह कुसुम को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगे।

यह भी पढ़ें-रामविलास पासवान की विरासत को लेकर पारस-चिराग फिर आमने-सामने, कही ये बात

इस दौरान बब्लू ने नोएडा से अपने साले सौरभ को फोन किया। सौरभ नोएडा से कार बुक करके यहां आया और तीनों कार से 9 जुलाई को इलाहाबाद चले गए। वहां से 10 जुलाई को लौटा। योजना के मुताबिक तीनों कार चालक को महोली गांव में छोड़कर एक ढाबे पर सोने चले गए। उधर, रात में घर के अंदर कुसुम की हत्या कर शव बोरे में भर दिया गया। सुबह शव को ठिकाने लगाने के लिए कार चालक को बुलाया गया। बोरा लादते समय कार चालक को शक हुआ तो वह कार लेकर भाग गया और भागते समय पुलिस को सूचना दी थी।

हत्यारों ने शव को मोटरसाइकिल से ले जाकर फतेहपुर में नहर में फेंक दिया। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस रहस्यमय हत्याकांड की जांच कर रही थी। जांच के दौरान निगरानी टीम हत्यारों तक पहुंच गई और तीनों को हिरासत में लेकर शनिवार को कुसुम का शव फतेहपुर जिले से बरामद करने में कामयाब रही। पुलिस तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें