लखनऊः उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में रिश्ते को शर्मसार करने का एक मामला देखने को मिला, जब मां ने अपनी ही बेटी की कुएं में फेंककर हत्या कर दी। मासूम का कसूर सिर्फ इतना था कि उस मासूम ने मां के प्रेमी के साथ रहने की बात पिता से बताने को कहा था। पुलिस ने मासूम के शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मां सहित प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सुरसना गांव की है, गांव की रेनू का विवाह कोतवाली डलमऊ के बलभद्रपुर गांव निवासी संतोष कुमार के साथ हुआ था। उसके पांच साल की बेटी आरुषि थी। जिसे लेकर वो होली से पहले मायके आई हुई थी। 31 मार्च को उसे वापस ससुराल आना था, लेकिन वो पहुंची ही नहीं। सुसरालवालों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच रेनू के सुसरालवालों को पता चला कि वह कोतवाली डलमऊ दिबियापुर गांव में अपने प्रेमी सचिन यादव के घर में मौजूद है, लेकिन उसके साथ बेटी आरुषि नहीं है।
यह भी पढ़ेंःएक्ट्रेस कटरीना कैफ भी हुईं कोरोना संक्रमित, बोलीं-मेरे संपर्क में आये…
परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दिया। जब पुलिस ने तलाश शुरू की तो बच्ची का शव बलभद्रपुर गांव से करीब 500 मीटर दूर कुएं में पाया गया। जिसके बाद एसपी, सीओ और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने मां और प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि रेनू का साल भर से सचिन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह दो दिन से उसके साथ रह रही थी, बच्ची ने इस बात को लेकर कहा कि वो पिता संतोष से ये बात बताएगी। जिस पर दोनों ने मिलकर उसे कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के अनुसार मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।