पलवलः हरियाणा के पलवल में एक विवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। सदर थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। लड़की का शव घर में पड़ा मिला, जबकि उसके ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति वहां नहीं था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव उसके परिवार को सौंप दिया गया।
पुलिस को दी शिकायत में नूंह के उमरा गांव निवासी वाजिद ने कहा है कि मार्च 2021 में उसने अपनी दो बहनों आरजू और मुमताज की शादी पलवल के गांव राजपुरा निवासी इरसाद और वसीम के साथ की थी। शादी के बाद पति इरसाद, ससुर याकूब, सास खरुनी, जेठ वसीम, ननद असमीना, देवर इरफान और कैफ दहेज की मांग को लेकर उसकी बहनों को प्रताड़ित करने लगे। मायके वालों ने पुलिस को बताया कि दहेज में कार और पैसे लाने के लिए वे लोग उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित और मारपीट करते थे।
दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि इरसाद और वसीम दोनों कुछ नहीं कमाते। ससुराली जन बहनों से पैसे और कार की मांग कर उन्हें परेशान करते थे। उनका कहना है कि उनकी बड़ी बहन मुमताज उमरा गांव में अपने मायके में थीं और छोटी बहन आरज़ू राजपुरा में अपनी ससुराल में थीं। 13 सितंबर की रात करीब 11 बजे बहनोई इरसाद ने उनके पिता को फोन कर अपनी सास रहीसन से बात कराने को कहा। पिता ने बताया कि वह सो गयी। इसके बाद 14 सितंबर को फोन आया कि आरज़ू की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर जब वह अपने परिजनों के साथ रजपुरा गांव पहुंचा तो उसकी बहन का शव चारपाई पर कपड़े में लिपटा हुआ पड़ा था। ससुराल पक्ष से कोई वहां नहीं था। आरोप है कि रजपुरा गांव निवासी आरज़ू की हत्या उसके पति इरसाद, ससुर याकूब, सास खरूनी, जेठ वसीम, ननद असमीना व जेठानी ने की है।
यह भी पढ़ेंः-
सदर थाना प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि वाजिद की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। शुक्रवार दोपहर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)