Accident : कुल्लू : आप सभी को एडवेंचर करना पसंद होगा। पर क्या होगा जब अचानक स्टंट करते समय हादसा हो जाए और हादसे में आपकी मौत हो जाए। मामला है कुल्लू जिला की डोभी साइट का जहां पैराग्लाइडिंग (Paragliding) करते समय महिला अचानक मकान की छत पर आ गिरी। ऊचांई से गिरने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई। जबकि पैराग्लाइडिंग पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है।
महिला पर्यटक ने डोभी साइट से पैराग्लाइडर में उड़ान भरी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद महिला अचानक पैराग्लाइडर से गांव के एक मकान की छत पर गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पतलीकुहल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी तथ्यों की जांच के बाद पर्यटक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ें..Mount Abu में लगातार तीसरे दिन जमी बर्फ, माइनस एक डिग्री तक पहुंचा तापमान
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गोकुल चंद्र कार्तीकेयन ने महिला पर्यटक की पहचान बताई। जिसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि, जब तक मामले में मेजिस्ट्रेट जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक डोभी साइट से सभी उड़ाने बंद रहेंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)