Home देश नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत, डॉक्टर और कर्मचारी...

नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत, डॉक्टर और कर्मचारी फरार

धनबाद: शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित राज नर्सिंग होम में रविवार की सुबह प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी भाग खड़े हुए। इससे गुस्साए मरीज के परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टर एवं कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

बताया गया है कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीजीएमएस कॉलोनी निवासी भोला तिवारी ने शनिवार की देर रात प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी रोमा तिवारी को डॉ. सबिता शुक्ला दास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। रात के डेढ़ बजे महिला ने सामान्य प्रसव से एक बेटे को जन्म दिया। इसके कुछ देर बाद नर्सिंग होम के कर्मचारियों ने महिला के पति को बताया कि प्रसव के दौरान उनकी पत्नी की एक नस कट जाने के कारण खून बह रहा है। इसलिए रक्त की आवश्यकता है।

इसके बाद महिला के पति भोला तिवारी रक्त लेने के लिए एसएनएमएमसीएच चले गए। वहां से उन्होंने तत्काल एक यूनिट रक्त लाकर नर्सिंग होम के कर्मचारियों को दिया। इसके बाद फिर रक्त लाने की बात कही गई। वे बिना देर किए भोला दुबारा रक्त लाने एसएनएमएमसीएच चले गए। तभी उनकी भाभी ने फोन पर रोमा तिवारी के निधन की जानकारी दी। इसके बाद वे वापस नर्सिंग होम पहुंचे। जब वे पत्नी को देखने ऑपरेशन थियेटर में गए तो वहां कोई नहीं था। डॉक्टर समेत अन्य कर्मचारी नदारद थे।

यह भी पढ़ेंः-यूपी में कक्षा एक से 12 तक के स्कूल व कोचिंग 30 अप्रैल तक बंद

भोला तिवारी का कहना था कि प्रसव के वक्त डॉ. सबिता शुक्ला दास के अलावा नर्सिंग होम में गोविंद और बबीता नाम के दो अन्य कर्मचारी भी थी लेकिन उनकी पत्नी की मौत के बाद से ही सभी फरार हैं। सुबह में मृतका और उसके पति के अन्य परिवार वाले नर्सिंग होम पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने पर परिजन नर्सिंग होम के डॉक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने किसी तरह सबको शांत कराया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने नर्सिंग होम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को लेकर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Exit mobile version