लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब सरकार भी चिंतित नजर आने लगी है। योगी सरकार ने प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते अब कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल, कालेज व कोचिंग संस्थानों को 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किये है। इसके साथ ही सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्कूलों में पहले से तय परीक्षाएं जारी रहेंगी और जरूरत के हिसाब से शिक्षकों और स्टाफ को बुलाया जा सकता है।
प्रदेश में कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक पठन-पाठन स्थगित रखा जाए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 11, 2021
कोचिंग सेंटर भी बंद रहें।
इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं हो सकती हैं और आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक व अन्य स्टाफ आ सकते हैं: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि आने वाले दिन हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होंगे और हमें मिलकर इनका सफलतापूर्वक सामना करना है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ वर्ष 2020 से जारी इस युद्ध में प्रदेश के सभी जिलों ने बेहतर प्रबंधन का उदाहरण पेश किया है। इस बार भी टीम वर्क से इस लड़ाई को लड़ना होगा और इस पर विजय भी हासिल करनी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कार्यालयों और औद्योगिक इकाइयों में कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन के साथ ही कोविड डेस्क को सक्रिय किया जाए।
यह भी पढ़ेंः सरकार आईटीआई में बंद करेगी वर्षों पुराने कोर्स, मांग के अनुसार…
कोरोना के बीच होने वाले पंचायत चुनाव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मतदानकर्मियों, पुलिसकर्मियों और चिकित्सकों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में तत्काल कम से कम 2000 आईसीयू बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।