मछली पकड़ने के दौरान अचानक बदला मौसम, नाव पलटने से महिला की मौत

0
9

korba-woman-drown-into-water

कोरबा: कोरबा जिले (Korba) के अंतर्गत बांगो बांध के डूब क्षेत्र में नाव पर मछली पकड़ने के दौरान नाव पलटने से एक महिला की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अचानक तेज हवा और तूफान के साथ हुई बारिश के कारण नाव पलट गई, जिससे नाव पर सवार महिला गहरे पानी में डूब गयी। सोमवार को पुलिस ने महिला का शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है।

उक्त घटना कोरबा जिले (Korba) के लेमरू थाना क्षेत्र के कांटाद्वारी की बताई जा रही है। गांव के डूब क्षेत्र में श्याम सिंह (50) का परिवार रहता है। वे डूब क्षेत्र में मछली पकड़ कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रविवार दोपहर को श्याम सिंह अपनी पत्नी फूलबाई कंवर (45) के साथ मछली पकड़ने गया था। दोनों अलग-अलग नावों पर थे। हसदेव नदी के तिमंगला इलाके तक दोनों साथ-साथ चल रहे थे, उसके बाद एक-दूसरे से काफी दूर चले गए। इसी बीच अचानक मौसम ने करवट ले ली। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी।

ये भी पढ़ें..मंत्री मोहन मरकाम का पांच दिवसीय दौरा आज से, इन जिलों की करेंगे समीक्षा

बारिश होती देख श्याम सिंह झोपड़ी में लौट आया, जबकि महिला वापस नहीं लौटी. बारिश रुकने के बाद पड़ोस में झोपड़ी में रहने वाला एक ग्रामीण भी तिमंगला क्षेत्र की ओर चला गया था। उसकी नजर पानी में तैरती साड़ी पर पड़ी। जिसकी सूचना ग्रामीण ने श्याम सिंह को दी. जब वे डूब क्षेत्र में पहुंचे तो फूलबाई की नाव पलट गई। उसकी साड़ी नाव में फंस गयी थी। फूलबाई की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। जिसकी सूचना थाने पहुंचकर दी गई। सूचना मिलते ही लेमरू थाना प्रभारी कृष्णा साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सोमवार को पुलिस की निगरानी में शव को डूब क्षेत्र से बाहर निकाला गया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)