Jharkhand: रामगढ़-रांची रोड पर ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, लोगों का हंगामा

0
10

accident-in-ramgarh-jharkhand

रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक पर बुधवार को एक सरिया लदे ट्रक ने स्कूटी पर सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला सबीना खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में सबीना के पति शहादत हुसैन और उसका डेढ़ साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वीर कुंवर सिंह चौक को जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा।

आक्रोशित भीड़ ने पथराव कर ट्रक के शीशे तोड़ डाले और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों का हंगामा जारी है। घटना के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Jhansi: सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, सात लोग गंभीर रूप से घायल

जानकारी के अनुसार, भुरकुंडा थाना क्षेत्र के महुआ टोला निवासी शहादत हुसैन अपनी पत्नी सबीना खातून और डेढ़ साल के बच्चे के साथ रामगढ़ के अस्पताल में अपने परिजनों से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान रामगढ़-रांची रोड पर वीर कुंवर सिंह चौक के पास सरिया लदे ट्रक ने उनकी स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)