लॉटरी के नाम पर महिला से 1 करोड़ से अधिक की ठगी, क्राइम ब्रांच ने 4 को दबोचा

17

arrest

रांची: रांची के सुखदेव नगर थाना पुलिस ने एक करोड़ 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में नवादा बिहार निवासी ज्योतिष कुमार, मोहन कुमार, अजीत कुमार और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के इरगू टोली निवासी नीरज कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 85 एटीएम कार्ड, 23 स्मार्ट फोन, 18 बैंक पासबुक, एक मॉडम, करीब एक लाख रुपये नकद, दो कार, तीन बाइक, एक लाख 39 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं।

ठगी के लिए कई राज्यों में खुलवाए बैंक खाते

सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शोभा मेनन ने 26 जुलाई को क्राइम ब्रांच, एर्नाकुलम, केरल में एफआईआर दर्ज करायी थी। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी के नाम पर फोन कर एक महिला से एक करोड़ 12 लाख रुपये की ठगी की गयी। क्राइम ब्रांच एर्नाकुलम केरल के अधिकारियों और सुखदेव नगर थाना व तकनीकी शाखा की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे लोगों को लॉटरी और अन्य तरह के प्रलोभन देकर साइबर ठगी करते हैं।

यह भी पढ़ें-MP में बढ़ेगा कोटवारों का मानदेय, जानें स्वास्थ्य बीमा को लेकर CM शिवराज ने क्या कहा?

अपराधियों ने बताया कि ठगी की रकम को खाते में ट्रांसफर करने के लिए वे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अलग-अलग राज्यों में बैंक खाते खोलते हैं। ठगी के पैसे को इन खातों में ट्रांसफर करने के बाद वे रांची के विभिन्न एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। इस गिरोह के कुछ सदस्य अलग-अलग राज्यों में खाते खुले हुए थे। इनके पास से बरामद बैंक खाते से एक महीने में इन अपराधियों द्वारा की गई धोखाधड़ी के करीब 70 से 75 लाख रुपये निकाले गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)