Jodhpur: शहर के पत्थर व्यवसायी को महिला ने इंस्टाग्राम आईडी पर दोस्ती कर अपने जाल में फंसाया और उससे सात लाख रुपए ऐंठ लिए। महिला ने पति के साथ मिलकर अब दस लाख की मांग की है, नहीं तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है। पीड़ित व्यवसायी की ओर से दंपती व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
Jodhpur: महिला ने ही की थी दोस्ती की पहल
Jodhpur की मंडोर पुलिस ने बताया कि पाडाला बेरा में रहने वाले पत्थर व्यवसायी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि अगस्त 2021 में उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। तब उसने इसे अस्वीकार कर दोस्ती से इनकार कर दिया। लेकिन बाद में वह दूसरे नंबर से उसके मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल करने लगी और मैसेज भेजने लगी। इसके बाद उससे दोस्ती हो गई। उसने पहले खुद को पायल बताया। बाद में उसके दो बच्चों व पति के बीमार होने के नाम पर मदद मांगी।
पैसे न देने पर दी धमकी
फिर मदद के तौर पर साठ हजार रुपए और फोन पे से अलग से रुपए भेजे। उसने रुपए ब्याज सहित लौटाने का वादा किया। धीरे-धीरे वह कोई न कोई जरूरत बताकर रुपए लेती रही। इस बीच वह अलग-अलग नंबरों से फोन करती रही और कभी कहती कि उसका फोन नहीं लग रहा तो कभी कहती कि उसके पति को नंबरों के बारे में पता चल जाएगा। इसलिए वह बार-बार अपना नंबर बदल रही है। उसके बारे में पता किया तो पता चला कि उसका दूसरा नाम प्रमिला है। पिछले साल दिवाली पर उसने स्कूटी दिलाने की बात कही थी, लेकिन उसे मना कर दिया गया। इस पर वह धमकी देने लगी।
यह भी पढ़ेंः-Dehradun Road Accident : 300 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो , हादसे में महिला की मौत
पति ने की दस लाख रुपए की डिमांड
बाद में जब पति से बात करवाई तो उसके पति ने दस लाख रुपए की मांग की और रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। महिला ने इसमें अपने एक भाई को भी शामिल करके धमकाया। पीड़िता का आरोप है कि वह उसे पिछले चार-पांच साल में सात लाख रुपए दे चुका है और अब वह पति के साथ मिलकर दस लाख रुपए मांग रही है। मंडोर पुलिस ने बताया कि पायल उर्फ प्रमिला, उसके पति व भाई को नामजद कर जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)