Lucknow News: राजधानी लखनऊ में ज्वेलरी शॉप से जेवर से भरा डिब्बा चुराने वाली महिला को पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया है। महिला ने चोरी का माल लखनऊ में अपने परिचित के यहां रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
जेवर से भरा डिब्बा लेकर महिला फरार हो गई थी
डीसीपी पश्चिम ने बुधवार को बताया कि चौक बाजार में कृष्णा रस्तोगी की ज्वेलरी शॉप है। 9 फरवरी को उन्होंने चौक थाने में तहरीर दी थी कि बुर्का पहनी महिला पायल खरीदने के बहाने उनकी दुकान पर आई थी। ज्वेलरी देखते समय महिला ने कर्मचारी का ध्यान भटका दिया और डिब्बे से जेवर लेकर फरार हो गई।
ये भी पढ़ेंः- Retail inflation: आम आदमी को बड़ी राहत, 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई
100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले गए
जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो बुर्का पहनी महिला की तलाश में सौ से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले गए। सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने गोरखपुर के राजघाट निवासी अफसरी पुत्री बच्चन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोर होने की बात स्वीकार की और लखनऊ के सराय अगामीर चौक निवासी चुन्नू के घर से 629.6 ग्राम जेवर बरामद किए। बाजार में जेवर की कीमत करीब 70 लाख रुपये है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)