Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डइन आसान टिप्स के जरिए मिल सकता है ब्लैकहेड्स की समस्या से...

इन आसान टिप्स के जरिए मिल सकता है ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा

नई दिल्लीः हर किसी की यह ख्वाहिश होती है कि वह बेहद खूबसूरत नजर आये। इसके लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और टिप्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग चेहरे पर आने वाले ब्लैकहेड्स से काफी परेशान रहते हैं। इनको दूर करने के लिए तरह-तरह के टिप्स अपनाते हैं। वैसे तो ब्लैकहेड्स पूरे चेहरे पर आते हैं, मगर सबसे पहले और सबसे ज्यादा ये नाक के ऊरक और आसपास पाए जाते हैं। दरअसल, नाक के ऊपर के पोर्स तुलनात्मक रूप से थोड़े बड़े होते हैं, इसलिए इनमें डस्ट, ऑयल और पॉल्यूशन ज्यादा जाता है। इस कारण ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स बन जाते हैं। लेकिन इन टिप्स के जरिए आसानी से ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

स्क्रब से करें शुरुआत
ब्लैकहेड्स को दूर भगाने के लिए सबसे पहले एक माइल्ड स्क्रब लें और अपनी नाक को या जहां भी ब्लैकहड्स हों वहां धीरे-धीरे मसाज करें। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी और ब्लैकहेड्स निकलने के लिए रेडी हो जाएंगे। डेड स्किन भी इस प्रॉसेस से हट जाती है।

स्टीम दें
अगले स्टेप में चेहरे को स्टीम दे और कुछ देर तक स्टीम लेने के बाद फेस को साफ कपड़े से पोछ लें। इस स्टेप की मदद से ब्लैकहेड्स काफी हद तक निकलने के लिए ढीले हो जाते हैं और उन्हें हटाने के लिए बहुत जोर नहीं लगना पड़ता।

ब्लैकहेड टूल का करें इस्तेमाल
अगले स्टेप में स्क्रब और स्टीम से सॉफ्ट हुई स्किन पर ब्लैकहेड टूल का इस्तेमाल करें। अब तक आपकी स्किन इन्हें आसानी से निकालने के लिए तैयार हो चुकी है. इस टूल की सहायता से आप बंद पड़े पोर्स और ब्लैकहेड व व्हाइटहेड सब निकाल सकते हैं।

क्ले मास्क लगाएं
ब्लैकहेड टूल के इस्तेमाल के बाद क्ले मास्क या कोई और आपका पसंदीदा मास्क लगाएं। इस मास्क से आपके फेस का अतिरिक्त तेल निकल जाएगा और साथ ही डस्ट और पॉल्यूटेंट के छोटे कण भी। ये स्किन के नेचुलर बैरियर फंक्शन को भी मेंटेन करता है।

यह भी पढ़ें-धनबाद में बड़ा हादसाः खाई में गिरी तीर्थयात्रियों से भरी बस,…

एंड में लगाएं मॉइश्चराइजर
मास्क को दस मिनट लगा रहने दे फिर सादे पानी से धोने के बाद अपनी पसंद का मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। कोशिश करें कि ये मॉइश्चराइजर ड्राय हो न कि ऑयली। अगर दिन में ये स्टेप्स कर रहे हैं तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं। वैसे रात में ये रूटीन फॉलो करना अच्छा रहता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें