Sunday, April 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाकोरोना प्रोटोकाॅल के साथ इस देश ने हटाया भारत सहित दस देशों...

कोरोना प्रोटोकाॅल के साथ इस देश ने हटाया भारत सहित दस देशों से यात्रा प्रतिबंध

मनीलाः फिलीपींस ने भारत और 9 अन्य देशों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को 6 सितम्बर से खत्म करने का फैसला किया है। फिलीपींस की सरकार ने यह फैसला ऐसे समय किया है जब देश में अभी कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के मामलों में ज्यादा कमी नहीं आई है। फिलीपींस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता हैरी रोके ने बताया कि भारत समेत 10 देशों के आने वाले यात्रियों के लिए यात्रा प्रतिबंध खत्म करने का निर्णय लिया है।

रोके ने बताया कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया में मौजूदा यात्रा प्रतिबंधों को हटाने के लिए अंतर-एजेंसी कोरोना टास्क फोर्स ने सिफारिश की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इन देशों से आने वाले यात्रियों को प्रवेश, परीक्षण और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। उल्लेखनीय है कि फिलीपींस में डेल्टा वैरिएंट के मामलों में अभी ज्यादा कमी नहीं आई है।

यह भी पढ़ें-जब आम के पेड़ से निकलने लगा सफेद द्रव्य, श्रद्धा में…

फिलीपींस में शुक्रवार तक कोरोना संक्रमण के कुल 20,40,568 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 33,873 मरीजों की मौत हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिलीपींस में डेल्टा वैरिएंट के सामुदायिक प्रसार की पुष्टि की है और कहा है कि फिलीपींस में अभी कोरोना का खतरा बना हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें