Winter Update: राजस्थान में भीषण ठंड, 12 शहरों में चेतावनी जारी

0
52

जयपुरः प्रदेश में मौसम साफ होते ही कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। बीती रात से ओस गिरने के कारण वातावरण में नमी बढ़ गई और फसलें ओस के कारण भीगी नजर आई। पारा जमाव बिन्दु के पास होने से लोग ठिठुरते रहे। सूरज निकलने के बाद उत्तरी हवाएं चली और लोगों ने सर्दी बचाने के लिए अलाव और हीटर का सहारा लिया। प्रदेश में पांच जनवरी तक तेज सर्दी रहने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें..IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, कल होगा मुकाबला

मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन के लिए प्रदेश के 12 शहरों में तेज सर्दी की संभावना जताते हुए इन शहरों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट कोल्ड-वेव (शीतलहर) का है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बीकानेर और जयपुर संभाग के जिलों में पड़ने की आशंका है। इस दौरान यहां रात के साथ दिन में भी लोग ठिठुरन हो सकती है। माउंट आबू में आज पारा -1.5 पर दर्ज हुआ, जो यहां इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा।

जयपुर मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट देखे तो बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर में सर्द हवाओं के कारण पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। बाड़मेर में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो यहां इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ। उदयपुर में भी आज तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में आज सुबह ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा छाने के साथ गलन भरी सर्दी रही। सीकर, फतेहपुर, सवाई माधोपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, पिलानी में सुबह ग्रामीण इलाकों में कोहरा भी छाया रहा। हालांकि दिन चढ़ने के बाद इन एरिया में कोहरा छटने लगा और हल्की धूप निकली। कोहरे के चलते सुबह-सुबह इन एरिया में विजिबिलिटी 200 मीटर से कम रही।

माउंट आबू में आज तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां सुबह कड़ाके की सर्दी के कारण मैदानों और झील के किनारे बर्फ जम गई। आबू में सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। कोहरे और बर्फ के बीच सुबह-सुबह लोग मैदानों में खेलते-जॉगिंग करते नजर आए। आबू में ये इस सीजन का सबसे ठंडी रात रही। इससे पहले 26 दिसंबर को माउंट आबू में पारा -1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।

मौसम केन्द्र जयपुर ने 5 जनवरी तक अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों में शीतलहर और अति शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सुबह-शाम तेज सर्दी के कारण फसलों में पाला पड़ने की भी चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञों ने भी छोटे बच्चों और बुजुर्गो को सुबह-शाम इन शहरों में आने वाले दिनों में सर्दी से बचने के विशेष इंतजाम करने की भी सलाह दी है।

बीती रात अजमेर में 7.6, बाड़मेर में 9, बीकानेर में 6.5, चूरू में 1.6, जयपुर में 8, जैसलमेर में 7.5, जोधपुर में 8.6, कोटा में 7.3, श्रीगंगानगर में 5.5, उदयपुर में 5.6, अलवर में 3.8, भीलवाड़ा में 4.5, बूंदी में 7.2, चित्तौड़गढ़ में 5.5, पिलानी में 4.2, सीकर में 3, माउंट आबू में -1.5, पाली में 7.4, धौलपुर में 9.7, नागौर में 4.1, टोंक में 8.5, बारां में 4.7, डूंगरपुर में 8.3, हनुमानगढ़ में 1.1, जालोर में 6.6, सिरोही में 3.8, करौली में 5.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)