Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीParliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसम्बर से होगा शुरू

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसम्बर से होगा शुरू

Monsoon Session

नई दिल्लीः संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) आमतौर पर हर वर्ष नवम्बर महीने के तीसरे सप्ताह के आसपास शुरू होता है लेकिन इस बार यह सत्र दिसम्बर के महीने में शुरू होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसम्बर से शुरू हो सकता है और इसके 29 दिसम्बर तक चलने की संभावना है। हालांकि, संसद के शीतकालीन सत्र की तारीखों को लेकर अंतिम और औपचारिक फैसला संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति को ही करना है।

ये भी पढ़ें..Lucknow: लामार्टिनियर स्कूल के 12वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, मचा हड़कंप

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) संसद भवन के पुराने भवन में ही आयोजित किए जाने की संभावना ज्यादा है हालांकि सत्र की शुरूआत से पहले संसद भवन की नई इमारत का प्रतीकात्मक उद्घाटन भी किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अगले वर्ष का पहला सत्र यानी बजट सत्र का आयोजन नए भवन में किया जा सकता है।

बता दें कि दिसम्बर महीने के पहले सप्ताह में 1 दिसम्बर और 5 दिसम्बर को गुजरात में मतदान होना है। गुजरात के इस चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस और आप सहित अन्य कई राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत गुजरात में झोंक रखी है। इसलिए यह कहा जा रहा है कि गुजरात विधान सभा चुनाव की तारीखों की वजह से ही इस बार संसद का शीतकालीन सत्र मतदान के बाद यानी 7 दिसम्बर से शुरू किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अंतिम निर्णय और आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें