रांची (Jharkhand): लोकसभा में दो युवकों के दर्शक दीर्घा में कूदने की घटना से सबक लेते हुए 15 दिसंबर से शुरू होने वाले झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। विधानसभा आने वाले दर्शकों की गहन जांच होगी। उनकी मेटल डिटेक्टर के अलावा मैनुअली जांच भी की जायेगी। सत्र के दौरान पांच आईपीएस, 12 डीएसपी और 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
सुरक्षा में जैप, रैप, इको, आइआरबी, एसआईआरबी समेत पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे। सशस्त्र जवानों के अलावा डंडा पार्टी भी तैनात रहेगी। सुरक्षा के लिए जिले के एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी और मुख्यालय से एक आईपीएस अधिकारी समेत पांच आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है। इस संबंध में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि दिल्ली में संसद भवन में हुई घटना के बाद झारखंड विधानसभा सत्र के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: CM विष्णुदेव साय की पहली कैबिनेट बैठक आज, हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं
क्या है पूरा मामला
बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उस वक्त सवाल खड़े हो गए, जब संसद की दर्शक दीर्घा में मौजूद दो शख्स सदन में कूद गए और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान इन लोगों ने स्मोक कैंडल जलाईं, जिसके बाद पूरी लोकसभा में धुआं ही धुआं दिखने लगा। फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)