Bigg Boss 17, Munawar Faruqui: टीवी का सबसे मशहूर और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 की शुरूआत जब से हुई है तभी से ये लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस शो में आए प्रतियोगियों के बीच घर में खूब घमासान देखने को मिल रहा है। अब बिग बॉस के घर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रतियोगी मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के घर के पहले कैप्टन बन गए। कैप्टन बनते ही उन्हें पता चला कि, अंकिता लोखंडे ने किसी से बाहरी दुनिया की जानकारी मांगी है।
Bigg Boss 17: खानजादी की कर दी तारीफ तो पति Vicky Jain से चिढ़ गई Ankita Lokhande
बता दें कि घर के अंदर पहले कप्तानी टास्क के लिए गार्डन एरिया में एक गिद्ध रखा गया है, जो मांस के टुकड़े उठाएगा, जिस पर घर के सदस्यों को उस कंटेंस्टेंट का नाम लिखना होगा जिसको वो कप्तानी से बाहर करना चाहते हैं।
Bigg Boss 17: सुशांत को याद कर फिर रोईं अंकिता, बोलीं- वह बहुत…
Munawar Faruqui ने जीता टास्क
आखिरी जगह पर रहने वाले को बिग बॉस सीजन 17 का पहला कप्तान बनने का मौका मिलेगा। मन्नारा चोपड़ा, आश्चर्यजनक रूप से अपनी दोस्त ईशा मालविया पर भड़क उठती हैं और टिकट पर उसका नाम लिख देती हैं। ईशा मालविया पीछे नहीं हट रही, वो जवाबी कार्रवाई कर रही है। वहीं मन्नारा चोपड़ दया की भीख मांगती नजर आ रही है लेकिन ईशा के मन में बदला लेने की भावना आ गई है।
बता दें कि मुनव्वर फारुकी टास्क जीत जाता है और इस तरह से वो पहला कप्तान बन जाता है। जब वो कैप्टन बन जाता है तो बिग बॉस उसे बुलाते हैं जहां पर उसे बातचीत सुनने को मिलती है। ये बातचीत अंकिता लोखंडे और उनके डॉक्टर के बीच होती है, जो उनका चेकअप करने के लिए आते हैं। मुनव्वर ने अंकिता लोखंडे को ये पूछते हुए सुना कि, बाहरी दुनिया में क्या हो रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)