Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डWinter Fashion Tips : सर्दियों में पहनें ये आउटफिट, दिखेंगी स्टाइलिश

Winter Fashion Tips : सर्दियों में पहनें ये आउटफिट, दिखेंगी स्टाइलिश

winter-fashion

Winter Fashion Tips : नवंबर का महीना खत्म होने की ओर है और ठंड के मौसम ने भी दस्तक दे दी है। इसी के साथ धीरे-धीरे अब स्वेटर और जैकेट भी अलमारी में अपनी जगह फिर से बनाने लगे हैं। यह मौसम आमतौर पर हर किसी को पसंद होता है। लेकिन, इस सीजन में भी सबसे बड़ी परेशानी होती है सही आउटफिट चुनने की। खासकर अगर आप काॅलेज जाती हैं या फिर ऑफिस में काम करती हैं तो इस समस्या से आप रोज जूझती होंगी।ऐसे में हम आपको कुछ विंटर ड्रेसिंग आइडिया दे रहे हैं, जिनसे आपको अपनी आउटफिट चुनने में मदद मिल सकेगी –

कार्डिगन विद बूट्स –

long-coat-winter-fashion

सर्दियों के मौसम में बूट्स का फैशन हमेशा रहता है। बूट्स को आप जींस व कार्डिगन के साथ पहनें। इससे आप क्लासी लुक पा सकेंगी। इस आउटफिट को आप दोस्तों या परिवार के साथ किसी पार्टी में पहन सकती हैं।

लाॅन्ग कोट विद मफलर –

अगर आप काॅलेज में फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो लाॅन्ग कोट व जींस के साथ गले में मफलर पहनें। जरूरत पड़ने पर आप सिर पर वुलेन कैप भी लगा सकती हैं। सनग्लास व हैंड बैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें।

Open Shrug में दिखें स्टाइलिश –

open-shrug-for-winter

आप इस सीजन में श्रग भी पहन सकती हैं। श्रग की कई वैराइटी बाजार में उपलब्ध है। अगर आप जींस पहन रही हैं, तो हाईनेक टाॅप या नाॅर्मल टाॅप के साथ ओपन शृग पहन सकती हैं। इससे आप स्टाइलिश दिखेंगी।

ये भी पढ़ें..सर्दी के मौसम में न करें गर्म पानी से नहाने की गलती, हो सकती हैं ये समस्याएं

बाॅडीकाॅन ड्रेस विद लाॅन्ग कोट

बाॅडीकाॅन मीडी ड्रेस गर्मियों में हमेशा पसंद की जाती है। लेकिन अगर आपको इसे सर्दियों में पहनना चाहती हैं तो बस इसके ऊपर लाॅन्ग कोट पहन लें। इस ड्रेस को आप किसी भी पार्टी या आउटिंग में पहन सकती हैं।

साड़ी पर भी हिट है जैकेट

saree-with-jacket

सर्दियों में सबसे ज्यादा शादियां होती हैं। ऐसे में अगर आपको किसी शादी या पार्टी में साड़ी पहनना हो तो आप इसके ऊपर भी जैकेट कैरी कर सकती हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि जैकेट आपकी साड़ी पर फब रही हो।

जींस के साथ पहनें पोंचू

पोंचू एक ऐसी ड्रेस है, जिसे आप किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं। गर्मियों के सीजन में आप काॅटन या फिर क्रोशिया की पोंचू पहन सकती हैं, वहीं सर्दियों में वुलेन पोंचू को जींस व टाॅप के साथ पहना जा सकता है। ये दिखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। पोंचू और जींस के साथ आप बूट्स या स्नीकर पहनकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें