Saturday, April 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशShimla: नए साल पर शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए होंगे खास...

Shimla: नए साल पर शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए होंगे खास इंतजाम, तैयारियां शुरू

winter-carnival

New Year Celebration in Shimla: पहाड़ों की रानी शिमला में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। इस बार विंटर कार्निवल का आयोजन साल के आखिरी सप्ताह में राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर किया जाएगा। इस दौरान पर्यटकों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हिमाचल की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि 25 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल की तैयारियों के लिए सभी विभाग मिलकर काम करें ताकि कार्निवल का बेहतर आयोजन सुनिश्चित हो सके।

विंटर कार्निवाल की तैयारियों को लेकर गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कार्निवल का उद्घाटन 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। इस दौरान महिलाओं की महानाटी मुख्य आकर्षण रहेगी। इसके अतिरिक्त, विभिन्न जिलों से आये कलाकारों द्वारा कल्चरल परेड भी निकली जाएगी। कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पर मंच बनाया जाएगा तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष व रोटरी टाउन हॉल के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-Shimla: हैंडीक्राफ्ट मेले में लोगों को पसंद आ रहे मणिपुर के कप-प्लेट व कश्मीर के शाॅल

उन्होंने कहा कि 25 से 31 दिसंबर तक चलने वाले विंटर कार्निवाल में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हर दिन अलग-अलग जिलों से आए कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। इसके अलावा गेयटी थिएटर में दैनिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें थिएटर फेस्टिवल, सूफी गायन, कव्वाली आदि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्निवल में स्वयं सहायता समूहों और माल रोड बिजनेस एसोसिएशन की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें