spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलWimbledon: लगातार 37 मैच जीतने के बाद थमा इगा स्विएटेक का विजय...

Wimbledon: लगातार 37 मैच जीतने के बाद थमा इगा स्विएटेक का विजय रथ, हार के साथ विंबलडन से बाहर

लंदनः पोलैंड की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी व दुनिया की नंबर एक इगा स्विएटेक (Iga Swietek) विंबलडन 2022 के तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं हैं। शनिवार को खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस की एलीज़ कॉर्नेट ने स्विएटेक को सीधे सेटों में शिकस्त दी। इस हार के साथ ही स्विएटेक का 37 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी समाप्त हो गया। कॉर्नेट ने स्विएटेक को 6-4, 6-2 से हराया। इस जीत के साथ ही 32 वर्षीय कॉर्नेट ने 2014 के बाद पहली बार विंबलडन के 16वें राउंड में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें..अर्जेंटीना में आर्थिक संकट के बीच सरकार को बड़ा झटका, वित्तमंत्री ने दिया इस्तीफा

बता दें कि एक घंटे 33 मिनट तक चले इस मुकाबले में स्विएटेक (Iga Swietek) ने 33 असहज गलतियां की जबकि कॉर्नेट ने सिर्फ सात बार ऐसी गलती की। स्विएटेक का अजेय क्रम फरवरी से चल रहा था, जिस दौरान उन्होंने लगातार छह टूर्नामेंट जीते। कॉर्नेट ने जीत के बाद एक ऑन-कोर्ट साक्षात्कार में कहा, “इगा के खिलाफ यह मैच जीतना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मेरा मतलब है, उसने इस साल जो किया है काफी शानदार है और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं वही हूं जिसने वास्तव में इगा के विजय रथ को रोका है। यह आश्चर्यजनक है।”

रैंकिंग में 80वें स्थान पर काबिज मार्टिक इससे पहले दो बार विंबलडन के चौथे दौर में पहुंच चुकी हैं। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका अगला मुकाबला 17वीं वरीयता प्राप्त एलेना रयबकिना से होगा। वहीं एक अन्य मुकाबले में पेट्रा मार्टिक ने जेसिका पेगुला को 6-2, 7-6 (5) से हराया। यह मार्टिक की इस सप्ताह एक वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पर दूसरी जीत थी। मार्टिक ने पहले दौर में नंबर 30 वरीयता प्राप्त शेल्बी रोजर्स को हराया था। राउंड ऑफ 16 में मार्टिक का सामना 17वें नंबर की कजाकिस्तान की एलेना रयबकिना से होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें